मॉनसून के मौसम में (Monsoon Season) भी उत्तर भारत में भयंकर गर्मी ने हाहाकार मचा रखा है. खासकर दिल्ली-NCR में तो गर्मी ने 90 साल का रिकॉर्ड (90 Year Record) तोड़ दिया है. शुक्रवार को दिल्ली के मंगेशपुर में तापमान 45.2 डिग्री पर पहुंच गया.
इसके अलावा नजफगढ़ (Najafgarh) में 44 डिग्री और पीतमपुरा में 44.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. आलम ये है कि दोपहर ही नहीं, रात और सुबह में भी लू चल रही है. इससे पहले 1 जुलाई 1931 को दिल्ली में पारा 45 डिग्री तक पहुंचा था. एक नजर दिल्ली में पारे के चढ़ते तेवर पर डाल लेते हैं.
मौसम विभाग (weather department) का कहना है कि दिल्ली में तापमान औसत से 7 डिग्री तक ज्यादा रह रहा है. इसके बीच बुरी खबर ये भी है कि मौसम विभाग के मुताबिक अगले सात दिनों तक गर्मी में ज्यादा कमी नहीं आएगी. 3 और 4 जुलाई को हल्की बारिश का अनुमान है लेकिन राहत के आसार कम हैं.
मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में गर्मी की लहर यूं ही जारी रहेगी. इन इलाकों में जुलाई के शुरुआती 15 दिनों में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है. संभावना है कि 7 जुलाई तक दिल्ली में मॉनसून पहुंच सकता है. इस बीच दिल्ली में बिजली की मांग बढ़कर 7,026 मेगावाट तक हो गयी जोकि इस बार के मौसम की अब तक की सबसे अधिक मांग है.