बिहार के गया में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. इससे न जाने कितने लोगों की जान बची है. शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने गया के छकरबंधा वन क्षेत्र में बारूदी सुरंग को नष्ट कर दिया. खबर है कि नक्सलियों ने गया और आसपास के इलाकों में 83 बारूदी सुरंग बिछाया था, जिसे जवानों ने समय रहते नष्ट कर दिया गया. नक्सलियों द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंग में तीन आईईडी 20 किलोग्राम, 71 आईईडी 10 किलोग्राम और 9 आईईडी 5 किलोग्राम सहित कुल 815 किलोग्राम विस्फोटक बारूद का इस्तेमाल किया गया था. सभी आईईडी को सीरीज में लगाया गया था, ताकि पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा के जवानों को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाया जा सके.