पंजाब के मलोट में शनिवार को किसानों ने बीजेपी विधायक अरुण नारंग को पीटा और बदसलूकी की. केंद्र के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ नाराज किसान यहीं नहीं रुके, उन्होंने नारंग के कपड़े तक फाड़ दिए और उनके मुंह पर कालिख पोत दी. इसके अलावा दो अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं की भी पिटाई की. बाद में किसी तरह पुलिस ने बीजेपी विधायक और कार्यकर्ताओं को वहां से बचाकर बाहर निकाला. मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में पुलिस किसानों से नारंग को बचाती दिख रही है. बताया जा रहा है कि नारंग मलोट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए थे...तभी किसानों ने उन पर हमला कर दिया.