ये हैरतअंगेज़ नज़ारा मध्य प्रदेश के विद्यांचल सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन (Vindhyachal Super Thermal Power Station) का है. दरअसल हुआ यूं कि, शुक्रवार को यहां स्टेशन में चिमनी की मेकैनिकल लिफ्ट अचानक फेल हो गई. इस दौरान 50 मीटर की ऊंची इस चिमनी में काम कर रहे दो वर्कर फंस गए. जिंगदी और मौत के बीच झूल रहे इन लोगों को बचाने के लिए फौरन CISF की मदद ली गई.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे CISF का जवान अपनी जान की परवाह किए बगैर इन लोगों को मौत के मुह से बचा रहा हैं. हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद जवान की हिम्मत औऱ सूझबूझ की वजह से बिना कोई खरोंच आए इन मजदूरों को बचा लिया गया. सोशल मीडिया पर जो भी इस वीडियो को देख रहा है, वो CISF के इस जवान की तारीफ करते नहीं थक रहा.
ये भी पढ़ें| Covid 19 Mumbai: MNS चीफ राज ठाकरे, उनकी मां और बहन तीनों कोरोना संक्रमित