सिंगर राहुल वैद्य और एक्ट्रेस दिशा परमार (Rahul- Disha wedding) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 16 जुलाई 2021 को शादी करके ये हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए. अब इस न्यूली मैरिड कपल के गृह प्रवेश का वीडियो आया है, जिसमें राहुल की मम्मी पूरी रीति रिवाज (post wedding rituals) के साथ अपनी बहू का स्वागत करती दिख रही हैं.
वीडियो में ग्रीन साड़ी में राहुल की मम्मी पहले अपनी बहू और बेटे के माथे पर तिलक लगाती हैं. इसके बाद अक्षत डालकर, आरती करती हैं. फिर दिशा आगे आती हैं और गृह प्रवेश की सारी विधि को पूरी करती हैं.
दिशा गृह प्रवेश के दौरान रेड पलाज़ो पैंट और कुर्ता सेट, हाथों में लाल चूड़ा, सिंपल मंगलसूत्र, और बालों में पोनीटेल डाले हुई दिख रही हैं। वहीं राहुल कैजुअल टी-शर्ट और ट्रैक पैंट कॉम्बो में स्मार्ट लग रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Mirzapur 3: कालीन भइया की सीरीज पर प्रड्यूसर का आया बड़ा अपडेट