पैसों की बारिश की बात तो आपने सुनी होगी लेकिन ये रियल लाइफ में देखने को मिला हैं गुजरात के अहमदाबाद में. जहां फेमस गुजराती सिंगर उर्वशी रादादिया (Urvashi Radadiya) पर बाल्टी भरकर नोटों की बारिश हुई. दरअसल 15 नवंबर को तुलसी विवाह के आयोजन में फेमस गुजराती सिंगर उर्वशी रादादिया परफार्म कर रहीं थीं. उसी दौरान उन पर बड़े बर्तन भर-भरकर नोटों की बारिश हुई.
ये भी देखें - Evelyn Sharma ने दिया बेटी को जन्म, जानें क्या है बच्ची का नाम ?
इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि मंच पर बैठीं गुजराती सिंगर उर्वशी रादादिया के परफॉर्मेंस के दौरान एक शख्स पीछे से आता है और उन पर बाल्टी भरकर नोटों की बारिश करने लगता है. स्टेज पर चारों तरफ सिर्फ नोट ही बिखरे हुए हैं. गाना गा रहीं उर्वशी के आगे पीछे पैसों का ढेर लगा हुआ है. वहीं ऑडियंस में मौजूद लोग भी सिंगर पर नोटों की बौछार कर रहे हैं.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.