ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की नई फिल्म के इंतजार में बैठे में उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है. 15 अक्टूबर यानी दशहरे के दिन ऋतिक रोशन ने अपनी आगामी फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक (‘Vikram Vedha’ remake) की शूटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को खुद इस बारे में जानकारी दी और एक वीडियो भी शेयर किया.
ये एक हिट तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक है, जिसमें ऋतिक के अलावा सैफ अली खान और राधिका आप्टे भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. इस थ्रिलर फिल्म में ऋतिक एक गैंगस्टर तो सैफ अली खान पुलिसवाले की भूमिका में दर्शकों को लुभाएंगे.