जुबिन नौटियाल और पायल देव का गाना 'दिल लौटा दो' (Dil Lauta Do) फैंस के सामने आ गया है. T-Series के इस गाने के बोल कुणाल वर्मा ने लिखे हैं. जबकि इस गाने का निर्देशन नवजीत बुट्टारो ने किया है.
वीडियो में सनी कौशल और सैयामी खेर की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. लेकिन गाने का अंत एक दुखी मोड़ पर होता है. वेल आप भी एंजॉय कीजिए इस गाने को
ये भी पढ़ें: Raj Kundra Case: राज को देख चीख पड़ी थीं शिल्पा शेट्टी, बोलीं- क्या जरुरत थी ये सब करने की