नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में नोरा अपनी अपकमिंग फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' (Bhuj: The Pride of India) के गाने 'जालिमा कोका कोला' पर डांस मूव्स कर रही हैं. वीडियो की शुरुआत नोरा और गणेश आचार्य के डांस के साथ होती है. वहीं बाद में गोविंदा की भी एंट्री हो जाती है.
नोरा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'जब तक हम आधिकारिक वीडियो के रिलीज होने का इंतजार करते हैं, चलिए शुरू करते हैं- हुक स्टेप चैलेंज.' बता दें फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' Disney+ Hotstar पर 13 अगस्त को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: Shershaah Trailer: सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'शेरशाह' की बॉलीवुड ने की तारीफ