ओटीटी प्लैटफॉर्म पर इस हफ्ते कईं बड़ी फिल्मों ने धमाका मचाया है. मलयालम में 'कुरुथी' और हिंदी में 'शेरशाह' को दर्शकों का बहुत ही शानदार रिस्पॉन्स मिला है. आइए नजर डालते हैं उन फिल्मों पर जो आपका वीकेंड बना सकती हैं काफी एक्साइटेड
सेननाई
11 अगस्त, Neestream
तमिल फिल्म 'सेननाई' (Sennai) की मुख्य अभिनेत्री के सेम्मलर अन्नम ने हाल ही में संपन्न टैगोर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2021 और पोर्ट ब्लेयर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता. फिल्म में सेम्मलर, अनम नाम की एक अंडरटेकर की भूमिका में हैं.एक महिला अंडरटेकर अपने आप में एक दिलचस्प आधार है. फिल्म जाति और नारीवाद के अंतर्विरोधी मुद्दों की बात करती है. सेम्मलर खुद एक पुरस्कार विजेता निर्देशक हैं. उन्होंने 'मुधल मजई', 'मलारमथी' और 'कोनांगल' जैसे फिल्में दीं हैं.
शेरशाह
11 अगस्त, अमेज़न प्राइम वीडियो
'शेरशाह' (Shershaah) कैप्टन विक्रम बत्रा की बायॉपिक (Captain Bikram Batra Biopic) है. फिल्म कारगिल युद्ध में कैप्टन बत्रा के पराक्रम और साहस के बूते देश की जीत और निजी जिंदगी से जुड़ी घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है. वाकई फिल्म देखने लायक है जिसे मिस करना गलती होगी.
स्पिन
13 अगस्त, डिज्नी चैनल
15 अगस्त, डिज्नी+हॉटस्टार
फिल्म 'स्पिन' (Spin) इंडो-अमेरिकन परिवार पर बेस्ड है. पारिवारिक कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में अभय देओल ने हॉलीवुड अभिनेत्री अवंतिका वंदनापु के पिता का किरदार निभाया है. स्पिन पहले केवल यूएस दर्शकों के लिए डिज्नी चैनल पर 13 अगस्त को रिलीज हो चुकी है जबकि फिल्म 15 अगस्त को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया
13 अगस्त, डिज्नी+हॉटस्टार
'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' (Bhuj: The Pride of India) की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध से प्रेरित है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे गांव की महिलाओं ने रनवे बनाने में भारतीय सेना की मदद की थी और उनकी मदद से भारत पाकिस्तान पर जीत हासिल करने में कामयाब रहा था. बता दें कि फिल्म में अजय देवगन के अलावा में नोरा फतेही, संजय दत्त और शरद केलकर अहम रोल में हैं. इस फिल्म की चर्चा पिछले काफी समय से थी और इसे बड़े पर्दे पर रिलीज करने की तैयारी थी. हालांकि महामारी के चलते फिल्म को ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है.
ये भी पढ़ें: Deepika Padukone ने पूरी की शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग, शेयर की तस्वीर