Afghanistan- Afghanistan war: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां मची अफरातफरी की पुरी दुनिया में चर्चा है. काबुल (kabul airport) में तालिबान के आ जाने के खौफ की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें अमरीकी वायुसेना के ट्रांस्पोर्ट विमान की फर्श पर सैकड़ों लोग ठसमठस बैठे हुए हैं. डिफ़ेन्स वन नाम की पत्रिका के मुताबिक इस C-17 Globemaster विमान के अंदर करीब 640 लोग बैठे हुए हैं....
पूरी तस्वीर अफ़ग़ान लोगों की बेताबी और बेबसी को बयां कर रही है... इस जहाज में आम तौर पर 150 से भी कम लोग सवार होते हैं ....लेकिन हालात ये है कि यहां जैसे-तैसे 600 सौ से ज्यादा लोग बैठ गए हैं...हर कोई जल्द से जल्द वहां से निकलना चाह रहा था. अच्छी बात ये है कि इतनी भीड़ के बावजूद अमेरिकी विमान ने उड़ान भरी और लोगों को वहां से निकाला. ये लोग विमान का गेट खुलते ही इसमें घुस गए थे. बता दें कि इसी विमान से सोमवार को तीन लोगों के गिरने की तस्वीर वायरल हुई थी.