दुनियाभर में कोरोना वायरस (Corona virus) के केस में तेजी से इजाफा हो रहा है. लोगों को तेजी से वैक्सीन (vaccine) भी दी जा रही है. इस बीच इंग्लैंड (England) के पब्लिक हेल्थ विभाग के टीकाकरण (vaccination) प्रमुख डॉ. रैमसे ने कहा कि हम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) और फेस मास्क का इस्तेमाल कई सालों तक करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है, फिर भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है. डॉ. रैमसे ने कहा कि ज्यादा भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रम की अधिक और सावधानीपूर्वक निगरानी करनी होगी.