कोरोना संकट के कारण सुस्त हुई देश की इकॉनमी को लेकर अब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बड़ी बात कही है. गोयल ने कहा है कि पूरी संभवना है कि भारत साल 2025 तक 5,000 अरब डॉलर की इकॉनमी का लक्ष्य हासिल कर लेगा, इसके लिए पूरे इकोसिस्टम को मजबूत किया जा रहा है. शनिवार को प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोयल बोले कि 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था पीएम मोदी का सपना है और हम स्ट्रक्चरल रिफॉर्म्स से इस लक्ष्य को हासिल करेंगे.