अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन (biden) ने अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना (US Army) की मदद करने वाले अफगान नागरिकों को शरण देने का ऐलान किया है. हालांकि, ऐसे लोगों की पहले पहचान की जाएगी, जिन्होंने अफगानिस्तान के जंग के दौरान अमेरिकी सेना की मदद की है.
बाइडेन ने ट्वीट कर कहा कि जिन अफगानियों ने युद्ध के दौरान हमारी मदद की, उन्हें अमेरिका में शरण दी जाएगी. उन्होंने लिखा कि एक बार स्क्रीनिंग और बाकी औपचारिकताएं हो जाएं, ऐसे अफगानियों का अपने देश में स्वागत करेंगे. क्योंकि हम ऐसे ही हैं, अमेरिका की भी यही पहचान रही है.