दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में अचानक मौसम (Weather) बदलने से गर्मी के सितम से राहत मिली है. दिल्ली और इससे सटे राज्यों में सोमवार की रात से लेकर मंगलवार की सुबह तक तेज़ हवाएं चलती रहीं और रुक-रुक बारिश (Rain) भी होती रही. इससे तापमान में गिरावट दर्ज होने के साथ साथ उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत भी मिली है. हालांकि दिल्ली में आंधी की वजह से कुछ जगहों पर सड़कों पर पेड़ भी गिरे हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी के आसमान में बादलों का डेरा जारी रहेगा और 2-3 जून को भी बारिश हो सकती है. उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी जिससे लोगों को एक बार फिर गर्मी से बेहाल होना पड़ सकता है.
चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली वालों पर मई के महीने में मौसम मेहरबान रहा. यही कारण रहा कि मई में दिल्ली में औसत अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह साल 2008 के बाद सबसे ठंडा मई का महीना रहा.