पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीख के पास आते हीं राजनीतिक हिंसाएं भी तेज हो रही हैं. अब हिंसा की खबर दक्षिण 24 परगना जिले के रामपुर गांव से आई है. यहां पर शुक्रवार की देर रात देशी बम धमाके में छह बीजेपी कार्यकर्ता घायल हुए हैं. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, सभी घायल बीजेपी कार्यकर्ताओं को अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोप है कि जिस वक्त ये सभी एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे उस समय टीएमसी कार्यकर्ताओं ने इनके ऊपर बम फेंक दिया. बता दें कि बंगाल में सियासी सरगर्मियों के बीच ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़पों की लगातार रिपोर्ट्स आ रही हैं.