पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनाव फिर हिंसक हो गया है. बुधावर देर रात नॉर्थ 24 परगना के जगद्दल मेघना इलाके में BJP सांसद अर्जुन सिंह (BJP MP Arjun Singh) के घर के पास 15 जगहों पर बमबारी की घटना हुई है. जिसमें एक बच्चे समेत तीन लोग घायल हुए हैं. बमबारी के दौरान पुलिस द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ा गया है. बैरकपुर से BJP सांसद अर्जुन सिंह के मुताबिक अज्ञात बदमाशों ने देर रात क्रूड बम ( Crude Bomb) फेंके हैं.
उनके मुताबिक उन्होंने दस दिन पहले ही इसकी आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की थी लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. अर्जुन सिंह ने इस घटना के लिए TMC समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया है. इस बीच BJP सांसद मुकुल राय ने कहा है कि वे चुनाव आयोग से पूरे मामले की शिकायत करेंगे.