चुनाव बाद भी बंगाल में हिंसक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब वीरभूम जिले में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई है, जिसमें एक शख्स की मौत और 6 लोग घायल हुए हैं. आरोप है कि शुक्रवार रात बीजेपी के कथित कार्यकर्ताओं के एक समूह ने ने गांववालों के घरों में घुसने की कोशिश की और इसी दौरान उनकी टीएमसी कार्यकर्ताओं के साथ झड़प हो गई.
उधर, राज्य के कई हिंसा प्रभावित जगहों का दौरा कर रही गृह मंत्रालय की टीम रविवार को वीरभूम जिले का दौरा भी करनेवाली है. इससे पहले टीम पूर्वी मिदनापुर, नंदीग्राम समेत कई हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थानीय लोगों से बातचीत कर चुकी है. दरअसल, बंगाल में चुनाव रिजल्ट घोषित होने के बाद से हिंसा का दौर भी तेज हो गया है. जिसमें अब तक कई लोगों की जान गई है. हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है.