विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) के मौके पर सोमवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) झारग्राम (Jhargram) पहुचीं, और यहां उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. वो ना सिर्फ आदिवासियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुईं बल्कि उनके साथ पारंपरिक नृत्य (Dance) भी किया और वो भी उनका पारंपरिक परिधान पहन कर. साथ ही ममता बनर्जी यहां आदिवासियों के वाद्य यंत्र धमसा और झुमुर बजाती भी दिखीं.
बता दें कि की तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद ममता बनर्जी पहली बार झारग्राम के जंगलमहल पहुंची हैं. बंगाल चुनाव में झारग्राम के 4 विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी.