चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान फरवरी महीने के पहले सप्ताह में कर सकता है. शनिवार को आयोग ने बैठक की जिसमें राज्य की कानून व्यवस्था के हालात और राजनीतिक दलों के सुझावों पर चर्चा की गई. पश्चिम बंगाल में बोर्ड परीक्षाओं और कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए आठ चरणों में मतदान हो सकता है. राज्य विधानसभा का कार्यकाल 30 मई तक है और चुनाव आयोग की कोशिश है कि पूरी चुनावी प्रक्रिया मई के पहले सप्ताह तक पूरी कर ली जाए.