आईटी क्षेत्र की कंपनी Wipro के मालिक अजीम प्रेमजी ने इस साल समाजसेवा के कार्यों में सबसे ज्यादा दान दिया है. उन्होंने पिछले वित्त वर्ष यानी 2019-20 में करीब 7,904 करोड़ रुपये तक दान किये हैं. यानी औसतन उन्होंने हर रोज 22 करोड़ रुपये दान दिए हैं. हारुन इंडिया द्वारा जारी परोपकारियों की सूची से यह बात सामने आयी है. वहीं HCL टेक्नोलॉजीज के फाउंडर और चेयरमैन शिव नाडर दूसरे नंबर पर हैं. हुरून इंडिया की इस लिस्ट में भारत के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को तीसरा स्थान मिला है. इस लिस्ट में आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला को चौथा स्थान मिला है. वहीं 5वें नंबर पर हैं वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल.