एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर कोरोना महामारी की भयानक मार पड़ी. सोमवार से थियेटर्स पूरी क्षमता के साथ खुलने को तैयार हैं, हालांकि, फिर भी इस इंडस्ट्री को बजट से काफी उम्मीदें होंगी. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक डिलिगेशन ने कुछ समय पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की थी. वित्त मंत्री ने डेलिगेशन को भरोसा दिलाया था कि उनकी बातों पर गौर किया जाएगा. मनोरंजन जगत जीएसटी और बजट में मनोरंजन टैक्स को कम करने की मांग काफी समय से करता आ रहा है. ऐसे में इस बजट से इंडस्ट्री को इसकी उम्मीद होगी. ऐसा बताया जाता है कि एक्साइज ड्यूटी के चलते भी फिल्ममेकर्स को काफी नुकसान होता है. ऐसे में कोरोना महामारी के कारण जब हर किसी की जेब पर असर पड़ा है, तो मनोरंजन जगत भी जीएसटी, एक्साइज ड्यूटी और मनोरंजन टैक्स में कमी आने की उम्मीद आने वाले बजट से बांधे हुए है.