अमेरिकी मीडिया जगत से ऐसी ख़बर आ रही हैं कि राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) के बीच दरार आ गई है.
बताया जा रहा है कि पहले के मुकाबले बीते कई महीनों से दोनों एक साथ मंच पर बहुत कम नजर आ रहे हैं. टाइम्स ग्रुप की ख़बर के मुताबिक, बाइडन के पोल नंबर्स में गिरावट भी इसके पीछे की वजह बताई जा रही है.
जबकि इसके उलट ये भी दावा किया जा रहा है कि बाइडेन ने उप-राष्ट्रपति को कई सारे काम सौंपें है, जिसके चलते कमला हैरिस ने पब्लिक इवेंट्स से दूरी बनाई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाऊस (White House) के एक अधिकारी ने ऐसी ख़बरों को खारिज करते हुए बताया कि दोनों की मुलाकात व्हीकली लंच पर होती है. राष्ट्रपति बाइडेन उन्हें पूरा सहयोग देते हैं.
बता दें कि फरवरी में बाइडेन-हैरिस 38 बार साथ में नजर आए थे. जबकि अगस्त में 16 बार दोनों एक मंच पर दिखे. हालांकि, ये आंकड़ा सितंबर में घटकर आधा रह गया.
ये भी पढ़ें: भारतीय मूल की Neera Tanden को मिली व्हाइट हाउस में बड़ी जिम्मेदारी, बनीं राष्ट्रपति बाइडेन की स्टाफ सचिव