अगर आप Covid-19 का टेस्ट करवा रहे हैं, तो अपनी CT वैल्यू का पता जरूर कर लें. क्योंकि शरीर में संक्रमण के स्तर का पता लगाने के लिए CT काउंट बेहद जरूरी होता है. आसान शब्दों में समझें तो CT काउंट ही बताता है कि आप कोरोना पॉजिटिव है या नहीं और अगर हैं तो संक्रमण कितना गंभीर है यानि शरीर में कोरोनावायरस किस हद तक फैल गया है.
दरअसल CT वैल्यू यानि cycle threshold, ये एक नंबर होता है जो आपकी RT-PCR टेस्ट में बताया जाता है. ये वायरस की मात्रा को जांचने का एक पैमाना है जिसे एक्सपर्ट्स की ओर से तय किया गया है.
RT-PCR में कई राउंड तक टेस्टिंग की जाती है. मरीज संक्रमित है उसका पता जिस राउंड में चलता है वही उसकी CT वैल्यू होती है. इस टेस्ट में अधिकतम 35-40 राउंड किए जाते हैं.
ICMR के मुताबिक कोरोना संक्रमण की पुष्टि के लिए ये नंबर 35 है यानि अगर किसी शख्स की सीटी वैल्यू 35 या उससे ज्यादा है तो वो कोरोना संक्रमित नहीं है. 25 से 34CT वैल्यू वालों में संक्रमण के हल्के लक्षण होते हैं. लेकिन अगर ये वैल्यू 24 या उससे कम है तो ऐसे मरीज की स्थिति बेहद गंभीर हो सकती है.