गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) की केमिस्ट्री ने तो पहले ही फैंस का दिल जीत रखा है. मगर इस बीच ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि नोरा फतेही गुरु रंधावा (Guru Randhawa) को डेट कर रही हैं.
जी हां नोरा और गुरु, जिन्होंने अपने हिट सिंगल 'नाच मेरी रानी' के लिए एक साथ काम किया है, दोनों को हाल ही में गोवा में एक बीच पर साथ में टहलते हुए देखा गया था. गुरु और नोरा की बीच टाइम फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
दोनों बेहद कैजुअल लुक में नजर आ रहे थे. नोरा फतेही ब्लैक शॉट्स और ग्रे टॉप में नजर आ रही थीं. वहीं गुरू रंधावा भी ग्रे और ब्लैक कलर का नाइट सूट पहने दिखाई दे रहे थे. दोनों की केमिस्ट्री तस्वीरों में साफ दिखाई दे रही है. इस तस्वीर में दोनों जमकर ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर पर फैंस के खास रिएक्शन देखे जा सकते हैं. अब नेटिज़न्स इस बात को लेकर कन्फ्यूज है कि क्या 'दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं' या आने वाली किसी प्रोजेक्ट में साथ में काम करने वाले हैं? खैर इसका जवाब तो वक्त आने पर ही मिल पाएगा.