अपनी गली में तो कुत्ता भी शेर होता है... हां ये कहावत सच है, और आपकी स्क्रीन पर दिख रही इस वीडियो ने इस पर और पुख्ता मुहर लगा दी है. दरअलस हुआ यूं कि एक अवारा कुत्ता जंगल से गुजर रहा था. तभी वहां खूंखार शेरनी ने उसपर अटैक कर दिया. एक पल की भी देरी किए बगैर कुत्ते ने शेरनी पर पलटवार किया और अपनी हिम्मत के दम पर जंगल की रानी को दौड़ा लिया... इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के ऑफिसर प्रवीण ने ट्विटर पर शेयर किया है. आप भी जंगल में दोनों के बीच हुई ये खतरनाक जंग देखिए.