अगर आपका डिलीवरी बॉय आपको अमेज़न का पार्सल देने घोड़े पर सवार होकर आए तो कैसा लगेगा. सोचिए मत, देखिए. इस वीडियो में कुछ ऐसा ही दिख रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो कश्मीर का बताया जा रहा है. इसमें एक शख्स घोड़े पर आता है और दूसरे शख्स को पार्सल देता है. दावा किया जा रहा है कि घोड़े पर भारी-भरकर बैग लादकर चलने वाला ये बंदा अमेजन का डिलिवरी बॉय है, जो घाटी में लोगों तक उनके पार्सल घोड़े की मदद से पहुंचा रहा है. दरअसल, घाटी में बर्फबारी हो रही है जिसकी वजह से रास्तों पर बर्फ जमी है. ऐसे में शायद घोड़े की मदद से लोगों के घरों तक पहुंचना इस डिलिवरी बॉय के लिए ज्यादा आसान रहा होगा.