कहते हैं ना कि जल में रह कर मगर से बैर नहीं रखना चाहिए. लेकिन यहां कहानी थोड़ी अलग है... ये चीता पानी में उतरा भी नहीं था, ये केवल किनारे पर खड़ा पानी पी रहा था... तालाब में छिपे खतरे से अनजान... तभी अचानक से पानी में शांत बैठा मगरमच्छ उस पर हमला कर देता है और देखते ही देखते कुछ सेकेंड्स में ही उसे दबोच कर गहरे पानी में ले जाता है. इस वीडियो को ट्विटर पर @Saket_Badola ने शेयर किया है और लोग मगरमच्छ के इस हमले को देख हैरानी जता रहे हैं.