हिरण की चतुराई ने जान बचाई...ये वीडियो देखकर आप भी यही कहेंगे. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि तालाब में पानी पी रहे हिरण को जैसे ही एक चीता दबोचने के लिए उसपर झपटता है तो हिरण के सिक्स सेंस एक्टिव हो जाते हैं और वो बेहद चतुराई से चीते को चकमा देने में कामयाब हो जाता है. एक सेकंड से भी कम वक्त में दिखाई गई हिरण की ये स्मार्टनेस उसकी जान बचा लेती है. ये बेहद रोमांचक वीडियो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले मशहूर कारोबारी आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है. जो अब वायरल हो रहा है. क्यों चौंक गए ना ?