क्या आप इसकी कल्पना कर सकते हैं कि एक जगह तेंदुआ और कुत्ता करीब आठ घंटे तक कैद रहें और बावजूद इसके कुत्ता सही सलामत बच जाए. जी हां, ऐसा अजूबा हुआ है कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में जहां एक फार्म हॉउस के टॉयलेट में कुत्ता और तेंदुआ बंद हो गए. लेकिन कुत्ते की किस्मत उसके साथ थी और शायद इसी लिए जब करीब आठ घंटे बाद इनकी रिहाई हुई तो दोनों ने रहत की सांस ली.