हाइवे टमाटरों से भरा है और जेसीबी की मदद से सड़क को साफ किया जा रहा है. आखिर माजरा क्या है ? हम बताते हैं. दरअसल, टमाटर से खचाखच भरे हाइवे की ये तस्वीर मुंबई से सटे ठाणे की है. जहां भारी बारिश की वजह से एक ट्रक पलट गया और उसमें रखे 20 टन टमाटर ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे (Tomato on Eastern Express Highway) पर बिखर गए.
ऐसा शायद ठाणे जिले में पहली बार हुआ जब टमाटरों की वजह से लोगों को करीब 1 घंटे से ज्यादा देर तक जाम का सामना करना पड़ा. हालांकि बाद में जेसीबी की मदद से हाइवे को खाली कर दिया गया. बता दें कि इस हादसे में एस शख्स घायल भी हुआ है.