गजराज की इस हरकत का कारण है गर्मी. हाथी (Elephant) महाराज बढ़ते तापमान से परेशान हैं और अपनी इसी परेशानी को दूर करने के लिए वो कीचड़ में लौट रहे हैं... अठखेलियां कर रहे हैं.
ओरेगन चिड़ियाघर (Oregon Zoo)की तरफ से पोस्ट किया गया हाथी की इस मस्ती का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग अपने अपने तरीके से इसका आनंद ले रहे हैं.