ये तस्वीरें हैं मुंबई स्थिति जुहू बीच की जहां कोरोना गाइडलाइंस की अनदेखी कर भीड़ बेफिक्री से घूमती नजर आई. शाम ढले समुद्र किनारे यहां हजारों की संख्या में लोग टहलने और पिकनिक मानाने के लिए जुटे, इस बात को भूल कर कि कोरोना का खतरा अभी भी कायम है और इस महामारी में बचाव ही सबसे बड़ा इलाज है.
आंकड़ों पर नजर डालें तो इतवार को मुंबई में कोरोना के 345 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई. शहर में अब 3036 एक्टिव मरीज हैं और अब तक 15,974 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: UP चुनाव से पहले केजरीवाल की पार्टी तैयारी, अयोध्या में 'तिरंगा यात्रा' निकालेगी AAP