उत्तर प्रदेश के बांदा जेल (Banda Jail) के हाई सिक्योरिटी के बावजूद रविवार शाम को एक कैदी फरार (Jail Inmate Absocnding) हो गया. इसी हाई सिक्योरिटी बांदा जेल में मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) बंद है. कैदी के अचानक लापता होने के बाद प्रशासन और जेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इस जेल में डेढ़ प्लाटून PAC और पुलिस के जवानों की तैनाती के साथ चारों तफर CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं. दरअसल 23 साल के एक चोरी के आरोपी को ट्रायल जारी होने के कारण डिविजनल जेल में शिफ्ट किया गया था. विजय अरख नाम का ये कैदी रविवार को दिन में अपनी बैरक से बाहर जेल के मैदान में आया था. शाम को जब कैदियों की गिनती की गई तो विजय उनमें नहीं मिला.
बता दें कैदी के जेल से फरार होने के मामले में FIR दर्ज करा दी गई है. फरार कैदी विजय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं.