विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने संपन्न देशों से कोरोना की तीसरी यानी बूस्टर डोज (booster dose) अभी ना लगाने की अपील की है. ताकि वैक्सीन (vaccine) उपलब्धता में वैश्विक असमानता को कम किया जा सके. साथ ही कोरोना के नए वैरिएंट को फैलने से रोका जा सके.
WHO प्रमुख टेड्रोस एडहेनॉम ने कहा है कि सक्षम देश फिलहाल अपने लोगों को कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज देने की योजना 2 महीने के लिए टाल दें, और बूस्टर डोज के तौर पर इस्तेमाल होने वाली खुराक जरूरतमंद देशों को दें ताकि वहां के लोगों का टीकाकरण किया जा सके.
उन्होंने कहा कि कई देश अपनी आबादी को वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक देने के लिए जूझ रहे हैं, जबकि सशक्त देश इन वैक्सीन का बड़े पैमाने पर भंडारण कर तीसरी खुराक देने जा रहे हैं. यह वैश्विक आपदा की चुनौती के दौर में उचित नहीं है.