विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने चेताया है कि लोग ये न सोचें कि कि कोरोना महामारी साल के अंत तक खत्म हो जाएगी. डब्लूएचओ के मुताबिक, एक विकसित महामारी में कुछ भी गारंटी नहीं दी जा सकती है. WHO के आपात कार्यक्रमों के निदेशक डॉ. माइकल रेयान के मुताबिक, फिलहाल दुनिया का लक्ष्य महामारी के प्रसार को कम से कम करना है. अभी वायरस बहुत हद तक नियंत्रण में है. वहीं, कोरोना वैक्सीन के एक सवाल के जवाब में रेयान ने कहा कि यदि टीका, ट्रांसमिशन डायनेमिक्स और ट्रांसमिशन जोखिम पर प्रभाव डालता है तो हमारा मानना है कि इस महामारी को नियंत्रित करने की दिशा में हमें सफलता मिल रही है.