Miss Universe 2021: 21 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत की बेटी ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीत कर पूरे देश को खुश होने का मौका दिया है. पंजाब की हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) मिस यूनिवर्स बन गई हैं. हरनाज ने टॉप 3 में अपनी जगह बनाई थी और साउथ अफ्रीका और पराग्वे को पीछे छोड़ते हुए ये खिताब अपने नाम किया.
1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता के बाद 21 वर्षीय हरनाज संधू तीसरी भारतीय महिला है जो मिस यूनिवर्स बनी हैं. ऐसे में हरनाज के बारे में हर कोई जानना चाहता है. तो चलिए मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज के बारें में आपको बताते हैं कुछ खास बातें.
ये भी देखें - Kareena Kapoor और Amrita Arora को हुआ Corona, हाल ही में कई पार्टियों में आई थीं नजर
3 मार्च 2000 को जन्मी हरनाज़ संधू मूल रूप से पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली हैं और एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन इस समय में वो चंडीगढ़ में रहती हैं.
साल 2017 में कॉलेज के एक शो में उन्होंने अपनी सबसे पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी थी. यहीं से उनके मॉडलिंग के करियर की शुरुआत हुई.
महज़ 17 साल की उम्र में हरनाज ने साल 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब अपने नाम किया था. इस बड़ी उपलब्धि के बाद हरनाज ने साल 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का ताज जीता. इसके बाद वो मिस इंडिया 2019 इवेंट का भी हिस्सा बनी थी. जिसमें वो टॉप 12 तक अपनी जगह बनाने में कामयाब भी हुईं थीं.
हरनाज़ ने अपनी स्कूल की पढ़ाई चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से की थी. हरनाज़ गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज (GCG) की छात्रा रह चुकी है हैं. शांत स्वभाव की संधू ने स्कूल से कॉलेज तक कभी कोचिंग नहीं ली. हरनाज़ संधू इस समय पब्लिक एडमिनस्ट्रेशन से मास्टर्स कर रही हैं.
हरनाज़ को डांसिंग, कुकिंग और घुड़सवारी करना बेहद पसंद है. खाली समय में वो अपने इन शौकों को पूरा करती हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी प्रियंका चोपड़ा को हरनाज कौर अपनी प्रेरणा मानती हैं. हरनाज़ खुद को नेचर और एनिमल लवर बताती हैं.
ये भी देखें - Harnaaz Sandhu को जीतता देख रो पड़ीं Urvashi Rautela, वीडियो हुआ वायरल
हरनाज़ कौर संधू ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ जैसी पंजाबी फिल्मों में उन्हें देखा जा सकता है. वो इन फिल्मों की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं.