कोरोना के संक्रमण काल के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे लेकर अपनी एक नई चेतावनी जारी की है. WHO के चीफ टेड्रोस एडहानॉम ने कहा है कि भले ही कोरोना की कोई वैक्सीन बना ली जाए, लेकिन वो अकेले सारी महामारी को खत्म नहीं कर पाएगी. WHO चीफ बोले कि वैक्सीन के आ जाने के बाद भी लोगों की निगरानी करने, उनके टेस्ट करने, लक्षण पाए जाने पर उन्हें आइसोलेट करने पर गंभीर रहने की जरूरत होगी.