कोरोना का डेल्टा वेरिएंट तेजी से दुनियाभर में फैल रहा है. WHO के मुताबिक यह वैरिएंट 104 देशों में पहुंच चुका है. WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडहानॉम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) का विनाशकारी प्रकोप होने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि ये वेरिएंट एक बार फिर से पूरी दुनिया में विनाशकारी साबित हो सकता है. टेड्रोस ने उन देशों को भी चेताया है जो प्रतिबंधों में ढिलाई की सोच रहे हैं. WHO चीफ ने कहा कि दुनिया में कोविड मामलों में 10 हफ्तों तक आई गिरावट के बाद लगातार 4 हफ्ते से कोविड मामले फिर से बढ़ रहे हैं. इसके अलावा मौतें भी फिर से बढ़ रही हैं.
WHO ने डेल्टा वेरिएंट को गंभीर वेरिएंट या वैरिएंट ऑफ कंसर्न की श्रेणी में रखा है. संगठन का कहना है कि इस वेरिएंट के संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है और ये पहले सामने आए वेरिएंट की तुलना में कहीं अधिक घातक है.