WHO on Delta Variant: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनियाभर में पैर पसार रहे CoronaVirus के डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े दिए हैं. WHO के मुताबिक, ये खतरनाक वायरस अबतक लगभग 100 देशों में फैल चुका है.
WHO का ने कोविड-19 वीकली एपिडेमियोलॉजिकल अपडेट के ताजा आंकड़े को साझा करते हुए कहा कि, 29 जून 2021 तक 96 देशों में इस वेरिएंट की वजह से संक्रमण के मामले बढ़े हैं और अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. इस जानलेवा वेरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि, आने वाले महीनों में ये कोरोना वायरस का सबसे प्रभावी वेरिएंट बन जाएगा.
पिछले हफ्ते ही WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस ने कहा था कि कोरोना वायरस के अब तक जितने भी वेरिएंट की पहचान हुई है, उनमें डेल्टा सबसे ज्यादा संक्रामक है. ये उन लोगों में तेजी से फैल रहा है, जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है. उन्होंने कहा कि, कई देशों में कोरोना पाबंदियों में ढील देने की वजह से भी डेल्टा संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.