भारत में पहली बार मिला कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) पूरी दुनिया में तबाही मचा सकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO के मुखिया टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस (Tedros Adhanom) ने इसको लेकर चेतावनी दी है. टेड्रोस ने कहा कि डेल्टा जैसे स्वरूप अधिक संक्रामक हैं और कई देशों में तेजी से फैल रहा है. इसी के साथ ही हम इस महामारी (Pandemic) के बहुत खतरनाक दौर में हैं. WHO चीफ ने कहा कि कोई भी देश अभी तक खतरे से बाहर नहीं है. डेल्टा स्वरूप खतरनाक है और यह वक्त के साथ और बदल रहा है जिस पर लगातार नजर रखने की जरूरत है.
टेड्रोस अदहानोम ने कहा कि डेल्टा स्वरूप कम से कम 98 देशों में पाया गया है और उन देशों में तेजी से फैल रहा है जहां कम और ज्यादा टीकाकरण हुआ है. उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य और सामाजिक उपाय जैसे कड़ी निगरानी, जांच, शुरुआती स्तर पर बीमारी का पता लगाना, आइसोलेशन और चिकित्सीय देखभाल अब भी महत्वपूर्ण हैं.