कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) यानी WHO ने नई चेतावनी जारी की है. जिसके मुताबिक बड़े पैमाने पर लग रहे यात्रा प्रतिबंध (Travel ban) भी इसके प्रसार को नहीं रोक पाएंगे लिहाजा 60 से अधिक उम्र के लोगों को अपनी यात्रा फिलहाल स्थगित ही कर देनी चाहिए. नए वेरिएंट के संभावित खतरे के बीच एहतियात ही सबसे बड़ा हथियार है.
ये भी पढ़ें: Omicron से देश को कितना खतरा और वैक्सीनेशन के मामले में कहां खड़ा है भारत? देखें यहां
WHO का कहना है कि शुरुआती नतीजों से पता चला है कि जिन लोगों को पहले कोरोना संक्रमण हो चुका है, उन्हें ज्यादा ही बचाव करने की जरूरत है, क्योंकि नए वेरिएंट में तेजी से म्यूटेशन (rapid mutation) हो रहे हैं. ढेरों म्यूटेशन की वजह से ओमिक्रॉन वैक्सीन और प्रतिरक्षा प्रणाली की प्रतिक्रिया से भी बच सकता है. WHO के महानिदेशक का कहना है कि हम पूरी आबादी को वैक्सीन लगाने में जितना ज्यादा समय लगाएंगे, वायरस उतनी तेजी से म्यूटेट होगा और तेजी से फैलेगा. इसलिए वैक्सीनेशन (vaccination) की रफ्तार को बढ़ाना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि सभी को दोनों खुराक लगाई जाएं.