WHO ने चेतावनी दी है कि 2022 में दुनियाभर में करीब 200 करोड़ इंजेक्शन सिरिंज की कमी हो सकती है. जिससे नियमित तौर पर होने वाले टीकाकरण पर असर पड़ सकता है. WHO की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वैक्सीनेशन की वजह से बड़े पैमाने पर सिरिंज का इस्तेमाल हो रहा है. हर डोज के लिए अलग सिरिंज का इस्तेमाल होता है, ऐसे में सिरिंज की खपत भी काफी बढ़ गई है. रिपोर्ट में इस बात की सिफारिश की गई है कि सिरिंज के प्रोडक्शन में तेजी लाने की जरूरत है, क्योंकि इसकी कमी से जमाखोरी के हालात बन सकते हैं.
WHO विशेषज्ञ लिसा हेडमैन ने रायटर से कहा कि जब तक सीरिंज के प्रो़क्शन में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी, तब तक शॉर्टेज की स्थिति बनी रहेगी.