भारत में दो कोरोना वैक्सीन को मान्यता मिलने के फैसले का विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्वागत किया है. दक्षिण पूर्वी एशिया में विश्व स्वास्थ्य संगठन की क्षेत्रीय डायरेक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा है भारत में दो वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद ये कोरोना के खिलाफ जंग में तेजी लाएगा और उसे मजबूती देगा. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दो वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद कहा था कि ये कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में बड़ा मोड़ है. बता दें कि देश में भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई 'कोवैक्सीन' और सीरम इंस्टिट्यूट द्वारा बनाई गई 'कोविशील्ड' कोरोना वैक्सीनों को मान्यता मिली है.