Wholesale inflation: आम आदमी को दो दिन में महंगाई का दो बड़ा झटका लगा है. सोमवार को जहां खुदरा महंगाई बढ़ी थी, वहीं मंगलवार को थोक महंगाई दर ने 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक थोक महंगाई दर नवंबर में बढ़कर 14.23 प्रतिशत हो गई, जो कि अक्टूबर महीने में 12.54 प्रतिशत थी. यानी नवंबर महीने में इसमें 1.69 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 2005 के बाद से ये आंकड़ा सबसे अधिक है.
आपको बता दें कि बीते 8 महीनों से लगातार थोक महंगाई दर डबल डिजिट में बनी हुई है. मंत्रालय के मुताबिक महंगाई में बढ़ोतरी की अहम वजह है खनिज तेलों, मूल धातुओं, कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस की कीमतों में हुई भारी वृद्धि.
ये भी पढ़ें| Home Loan: घर खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका, ‘बैंक ऑफ महाराष्ट्र' ने घटाया भारी ब्याज दर
इससे पहले सोमवार को खुदरा महंगाई दर भी बढ़कर 4.91 फीसदी पर पहुंच गई. जबकि अक्टूबर में खुदरा महंगाई का आंकड़ा 4.48 फीसदी था.