जाने माने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी लगातार अपने अकाउंट की सफाई कर रहे हैं. खबरें हैं कि इस सफाई प्रक्रिया में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और न्यूली इलेक्टेड प्रेसिडेंट जो बाइडेन को भी साफ यानि अनफॉलो कर दिया है. राष्ट्रपति चुनाव के बाद डोर्सी ने अपने फॉलोअर्स की लिस्ट में बड़े फेरबदल किए हैं. उन्होंने बाइडेन, ट्रंप के अलावा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और इवांका ट्रंप को भी अनफॉलो किया है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब जैक ने ऐसा कर सबको हैरान किया हो. साल 2019 में जैक ने फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग को अनफॉलो कर सबको हैरान कर दिया था.