एक पत्नी का अपने शौहर से इश्क फरमाना रुसवाई का सबब बन गया. दरअसल जगह और वक्त दोनों ही गलत होने की वजह से ये खूबसूरत हादसा हुआ. हुआ यूं, कि वीडियो में दिख रहा ये शख्स वर्क फ्रॉम होम के दौरान लाइव मीटिंग में बैठा है और प्रेजेंटेशन दे रहा है. तभी उसकी पत्नी पीछे से आती है और किस करने की कोशिश करती है. लेकिन तभी ये शख्स पत्नी के इरादों को भांप लेता है और पीछे हट जाता है, फिर गुस्से से पत्नी से कहता है, 'मैं ऑन एयर हूं. ये क्या बकवास है. पत्नी उसे देखकर हंसने लगती है. जिसके बाद पति फिर मीटिंग में शामिल हो जाता है. आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है.