नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ज्ञवाली ने कहा है कि नेपाल अपनी घरेलू राजनीति में कभी किसी अन्य देश का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं करेगा और वह अपनी आंतरिक समस्याओं को संभालने में सक्षम है. ज्ञवाली ने ये बयान अपने तीन दिन भारत दौरे के समापन पर दिया और और उनके इस बयान के जरिए इशारा चीन की तरफ माना जा रहा है. दरअसल नेपाल की सत्ताधारी वामपंथी पार्टी में आंतरिक कलह चरम पर है और इसी के चलते नेपाली संसद को भंग कर दिया गया है. दल का एक धड़ा चीन से प्रभावित है और कई मौकों पर नेपाल सरकार के फैसलों में चीन का दखल भी देखा गया है. भारत आए ज्ञवाली ने ये भी कहा कि नेपाल के रिश्ते भारत और चीन दोनों के साथ बहुत अच्छे हैं और वह कभी एक दूसरे के साथ संबंधों की तुलना नहीं करता.