एक वक्त था जब टेनिस खिलाड़ी स्टेफी ग्राफ ( Steffi Graf proposed ) का खुमार लोगों के सिर पर चढ़ कर बोलता था. ( #WimbledonThrowback) कई बार उनके फैंस उन्हें खेल के मैदान में या फिर बाहर दोनों जगह प्रपोज करते थे. प्रपोजल का एक ऐसा ही वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शेयर किया है. ईरानी ने जो वीडियो शेयर किया है वो साल 1996 में स्टेफी ग्राफ और जापान की किमिको डेट के बीच विंबलडन वीमेन्स सिंगल्स मुकाबले (Wimbledon women's singles semi-final ) का है.
इस वीडियो में दर्शकों के बीच बैठा एक फैन स्टेफी से शादी करने के लिए प्रपोज़ करता है, जिस पर स्टेफी मुस्कुराती हैं और फिर पूछती हैं आपके पास कितने पैसे हैं ? इस वीडियो को अब तक कई लाख व्यू मिल चुके हैं. वहीं स्मृति ईरानी ने वीडियो के साथ ही एक मजेदार कैप्शन भी दिया है. जहां उन्होंने लिखा है कि 'क्योंकि बहू भी कभी टेनिस फैन थी'. यूजर्स इस कैप्शन को काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.