उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है. राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में तापमान काफी कम है. माउंट आबू में शनिवार रात माइनस 2 डिग्री था. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में शीतलहर का प्रकोप और बढ़ेगा. जिसके मद्देनजर बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, सीकर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि यूपी, बिहार और ओडिशा के अलग-अलग शहरों में सर्दी का सितम बढ़ गया है. हालांकि IMD के मुताबिक, आगामी दिनों में दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज होगी.